जम्मू-कश्मीर में अब तक घुसपैठ की कोशिशें करने वाले पाकिस्तानी आतंकी अब पंजाब में भी सक्रिय हो गए हैं। बीएसएफ ने मंगलवार को तड़के ही गुरदासपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस घुसपैठिये को सुबह 6:45 बजे मार गिराया गया। यह घुसपैठिये गुरदासपुर सेक्टर से भारत की सीमा में घुस आया था। बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से पंजाब सीमा पर हरकतें बढ़ गई हैं। रविवार रात को भी पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर उसे वापस लौटा दिया था।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 18 बटालियन की बीओपी कस्सोवाल सीमा पर तैनात महिला जवानों ने सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन उड़ता देखा। जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद वह लौट गया। बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बताया था कि बीएसएफ जवानों द्वारा घनी धुंध के दौरान सीमा पर उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन को देखते ही गोलियां चलाई गईं। इस पर वह तुरंत लौट गया। जम्मू से लेकर पंजाब तक बीते कुछ महीनों में ड्रोन्स अटैक और उनकी घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा देखने को मिला है। हालांकि भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते पाकिस्तानी मंसूबे पूरे नहीं हो सके हैं।