यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चार चरण सम्पन्न हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव के लिए अब तीन चरणों पर वोटिंग बाकी है। यूपी के रण में टक्कर का मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। हाल ही के दिनों में भाजपा विधायक का बयान में कहा गया बुलडोजर यूपी के रण में लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सीएम योगी ये कहते हुए दिख रहे हैं कि…वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में…

सीएम योगी ने सुल्तानपुर के कटका में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री विनोद सिंह के लिए वोट देने का आह्वान किया। जनसभा के जरिए भाजपा ने शक्तिप्रदर्शन के साथ स्थानीय वोटरों को साधने की कोशिश की है। शुक्रवार को भाजपा नेता डॉ. महेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें योगी हेलिकॉप्टर पर सवार हैं और नीचे अपनी रैली के लिए कह रहे हैं कि… वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में।

इस रैली में मुख्य आकर्षण का केंद्र बुलडोजर रहे जो रैली के पास लगाए गए थे। दरअसल सीएम आदित्यनाथ योगी ने शहर से सटे कटका के कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांच बुलडोजरों को कतार में सजाकर खड़ा किया था। बुलडोजरों पर सीएम योगी का बड़ा सा पोस्टर लगाया गया। जिस पर लिखा है ‘बाबा का बुलडोजर।’