राजनीति छोड़ भी सकता हूं… कयासों के बीच बोले फैसल पटेल, दे सकते हैं कांग्रेस को झटकाराजनीति छोड़ भी सकता हूं… कयासों के बीच बोले फैसल पटेल, दे सकते हैं कांग्रेस को झटका

    0
    4

    कांग्रेस के संकट मोचक कहे जाने वाले अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल के ट्वीट से उनके कांग्रेस को झटका देने के कयास लगाए जा रहे हैं। एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘इंतजार करके थक गया हूं। हाईकमान से प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है। मैं अपने विकल्पों को खुला रखकर चलना चाहता हूं।’ इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जाने लगे कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस को झटका देकर आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं। इसी बीच उनका करीब एक साल पुराना फोटो भी वायरल होने लगा जब वह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिले थे।

    हिंदुस्तान टाइम्स ने इन कयासों को लेकर पटेल से बात की तो उन्होंने कहा, ‘मेरे पास इससे ज्यादा कहने के लिए कुछ नहीं है। जब मैं कहता हूं कि मैं विकल्प खुले रखना चाहता हूं तो ऐसा भी हो सकता है कि मैं राजनीति छोड़ दूं और अपने बिजनेस पर फोकस करूं।’ बता दें कि पटेल परिवार कई तरह के सामाजिक कामकाज करता है और कुछ अस्पताल और स्कूल भी चलाता है।

    आम आदमी पार्टी जॉइन करने के कयासों पर उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया। बता दें कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पटेल ने भरूच के सात विधानसभा क्षेत्रों में रैली करने की योजना बनाई थी। इन सभी इलाकों में उनके पिता अहमद पटेल की अच्छी पकड़ थी। उन्होंने रमजान के महीने को देखते हुए इन रैलियों को कैंसल कर दिया। उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया था कि भरूच की ही किसी विधानसभा सीट से वह चुनाव लड़ सकते हैं।

    गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, ‘अहमद भाई के निधन से पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा है। उनके बेटे फैसल अच्छा काम कर रहे हैं। गरीबों और महिलाओं के लिए वह बहुत काम करते हैं। मुझे लगता है कि उनके किसी भी फैसले के पीछे उनके व्यक्तिगत कारण होंगे। कांग्रेस पार्टी हमेशा फैसल पटेल और उनके परिवार के साथ है।’

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here