NIA ने दारुल उलूम देवबंद में पढ़ रहे रोहिंग्या शरणार्थी को उठाया, पूछताछ के लिए साथ ले गई

    उत्तर प्रदेश के देवबंद में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रोहिंग्या शरणार्थी को उठाया है। बताया गया कि देवबंद के मदरसा दारुल उलूम जकरिया में पढ़ रहे रोहिंग्या शरणार्थी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एनआईए की टीम छात्र को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

    जानकारी के अनुसार मुजीबुल्लाह पुत्र हबीबुल्लाह (19) सोविता फरिका राज्य अरकान म्यांमार का रहने वाला है। वह पिछले करीब एक माह से मदरसा दारुल उलूम जकरिया में प्रवेश लेकर कक्षा छह की पढ़ाई कर रहा था।

    बुधवार को एनआईए की टीम ने मदरसे में पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई। हालांकि स्थानीय पुलिस ने किसी भी जानकारी से इनकार किया है। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि एनआईए ने खुफिया जानकारी के बाद यह कार्रवाई की है। रोहिंग्या छात्र को टीम अपने साथ ले गई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here