प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को यूपी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात देंगे। वह जालौन में आयोजित कार्यक्रम में एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। इसके पहले वह सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। ये जानकारी सूचना निदेशक शिशिर ने दी।

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिनों में किए गए कामकाज पर 4 जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार के गठन के उपरांत सभी विभागों के लिए प्रथमिकता के आधार पर प्रथम 100 दिनों, 06 माह, 01 वर्ष, 02 वर्ष और 05 वर्ष की कार्ययोजना तय की गई थी। प्रथम 100 दिनों का लक्ष्य प्रत्येक दशा में 30 जून तक पूर्ण करा लिया जाए। मुख्य सचिव स्तर से विभागीय समीक्षा कर अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आगामी 05 जुलाई को वर्तमान राज्य सरकार दूसरे कार्यकाल के प्रथम 100 दिन पूरे कर रही है। इस विशेष अवसर पर 04 जुलाई को राज्य स्तर पर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। सभी मंत्रीगण और जनप्रतिनिधि जनता के बीच होंगे। हमें अपने संकल्पों के क्रम में अब तक हुई कार्यवाही की प्रगति से जनता को अवगत कराना होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि प्रथम 100 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर विभागीय मंत्रियों द्वारा अपनी उपलब्धियों का विवरण जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। 100 दिन की प्रगति रिपोर्ट के साथ-साथ आगामी 06 माह के लक्ष्य के बारे में भी जानकारी दें। मंडलों के प्रभारी मंत्रीगण अपने प्रभार के मंडलों में जनता के बीच जाएं। उन्होंने आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा के पक्ष में आए चुनाव परिणाम पर कहा कि स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में अभूतपूर्व विश्वास जताया है। हमें इस विश्वास और उनके भरोसे पर खरा उतरना होगा।