मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच गए हैं। वह यहां गोरखनाथ मंदिर में चल रहे दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लिए और विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किए। गोरखपुर केसरी भगत सिंह यादव, गोरखपुर कुमार अनिल यादव, वीर अभिमन्यु जनार्दन यादव को विजेता चुना गया। बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री, मंदिर में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे।
इसके बाद दोपहर में एमएमएमयूटी में आयोजित रोजगार मेला में शामिल होंगे। वहां से निकलकर वह बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नगर निगम के 125 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण -शिलान्यास करेंगे। शाम को आयुक्त सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे।
इन कार्यों का होगा शिलान्यास
15वें वित्त आयोग एवं नगर निगम की निधि से 11.16 करोड़ रुपये की विभिन्न वार्डों में 95 सड़क एवं नाली का निर्माण
पार्षद वरीयता के तहत वार्डों में 32 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं
15वें वित्त आयोग एवं नगर निगम की 14.11 करोड़ की लागत से 44 पेयजल आपूर्ति के कार्य
करीब 2.65 करोड़ रुपये की लागत से 50 टीपीडी क्षमता का विध्वंस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना
विभिन्न वार्डों में 52.34 लाख की लागत से चार पार्कों का सुंदरीकरण एवं मानबेला में छठ पोखरा का निर्माण
जलनिकासी के लिए 20.11 लाख की लागत से पंप की खरीद।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
15वें वित्त आयोग एवं नगर निगम की निधि से 28.51 करोड़ की लागत से 219 सड़क एवं नाली
15वें वित्त आयोग के तहत 16.20 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति के 42 कार्य
15वें वित्त आयोग के तहत 1.74 करोड़ की लागत से 187 नलकूपों का ऑटोमाइजेशन
विभिन्न वार्डों में 36.76 लाख रुपये की लागत से छह पार्कों का सुंदरीकरण
विभिन्न इलाकों में बिजली के खंभों पर 20.19 लाख की लागत से तिरंगा स्ट्रीप लाइट।