यूपी में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर के साथ खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा-सपा में रस्साकशी चल रही है। एक दूसरे पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस बीच अगले साल होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां भी जोरशोर से जारी है। सीएम योगी के साथ ही कई मंत्री इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए विदेशों के दौरे पर जाने वाले हैं। इन्हीं दौरों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश के हमले का जवाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि लाख प्रयासों के बावजूद भाजपा सरकार जब उत्तर प्रदेश में निवेश के नाम पर कुछ नहीं जुटा पाई तो अब जनता को गुमराह करने के लिए विदेशों का रंगीन सपने दिखाने में लग गई है। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्रियों ने इसलिए विदेश यात्रा का प्लान बनाया है कि उनका हवा पानी बदल जाएगा और कुछ सैर सपाटा भी हो जाए।

अखिलेश ने एक बयान में कहा कि भाजपा को सत्ता में आए साढ़े पांच साल से अधिक हो रहा है, इन सालों में कई इंवेस्टमेंट समिट पूरी ताकत से की गई मगर नतीजा शून्य रहा। जनता पूछती है कि जब देश के उद्योगपति यूपी नहीं आ रहे हैं तो सुदूर देशों से कौन यहां आएगा? मुख्यमंत्री पूरे सरकारी अमले के साथ विदेशी निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित करेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की भूमिका बनाएंगे जो लखनऊ में अगले साल होगी। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों के साथ दो दर्जन से ज्यादा आईएएस इनवेस्ट यूपी के अधिकारी का करीब 20 देशों में जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। इस यात्रा के प्रचार-प्रसार, परिवहन व विदेश में रहने, निवेशकों से मिलने-मिलाने आदि में तमाम व्यय होंगे।

उन्होंने कहा कि अगर उसके बराबर भी निवेश पाने की गारंटी हो तो बड़ी बात होगी। कहीं यह उत्तर प्रदेश का रहा सहा व्यापार भी चौपट करने की साजिश तो नहीं है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता भाजपा सरकार अपने मातृ संगठन आरएसएस के एजेंडे के तहत स्वदेशी का भी प्रचार करती। निवेश यात्रा से आशा के बजाय प्रदेश से निर्यात की नई संभावनाएं तलाशती।

यूपी के विकास को पचा नहीं पा रहे अखिलेश: भूपेंद्र

अखिलेश के हमले का जवाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिया है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया पर गंभीर आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता सपा के डीएनए में है। सपा के गुंडाराज की वजह से प्रदेश से कारोबारी पलायन कर रहे थे, नए निवेशक आ नहीं रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज देश और दुनिया के उद्योगपति जब यूपी में निवेश कर रहे हैं तो सपा नेता नकारात्मकता का माहौल बना रहे हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार में अखिलेश यादव को प्रदेश में इन्वेस्टर समिट करने की हिम्मत ही नहीं हुई थी। सपा सरकार में जंगलराज के कारण कोई निवेशक यूपी में आने को तैयार नहीं था। इसलिए अखिलेश यादव को दिल्ली में निवेशकों से मुलाकात करनी पड़ी थी, लेकिन इसका भी कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को सपा मुखिया पचा नहीं पा रहे हैं।