SSC MTS 2020 के सात राज्यों (उत्तर प्रदेश , झारखण्ड , बिहार ,ओडिशा , दिल्ली, राजस्थान , पंजाब ) के रोक पर सुनवाई करते हुये माननीय न्याधीश जमत सिंह डोंगरा द्वारा आयोग (SSC) की भर्ती के सम्बन्ध में होने वाले धारा 47C , 145C एवम 81A के नियुक्त होने वाले अभ्यर्थीयो के समस्त नाम एवम प्रतिपालन मापदण्ड दस्ताबेज आयोग (SSC ) को कोर्ट स्वरुप पेश करने को कहा तथा अगली सुनवाई 7/12/2022 की तारीख रखी गई तथा आयोग के द्वारा नियुक्त वकिल करन लम्बा द्वारा यह बताया गया की कोर्ट समस्त दस्ताबेज के आधार पर ही फैसला सुनवाई करेगी तब तक के लिए सात राज्यों के बहाली पर रोक लगा दी हई है |