दिल्ली में 2 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस मामले में अयोध्या के सीओ शैलेंद्र गौतम का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘शहर के संवेदनशील चौराहों पर चेकिंग की जा रही है। अयोध्या में प्रवेश करने वाले लोगों से नागरिकता और आधार कार्ड मांगा जा रहा है।’

मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्‍या में सोमवार को तगड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था रही। इस दौरान पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली। अयोध्‍या और कैंट रेलवे स्‍टेशन पर भी जमकर चेकिंग हुई।

खबर मिली है कि अयोध्‍या के प्रमुख मंदिरों के आस-पास भी चेकिंग को टाइट किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां होटलों और धर्मशालाओं में रुकने वालों की भी जानकारी ले रही हैं। सरयू तट पर भी पुलिस अलर्ट मोड में है।