गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की कॉलोनियों, व्यावसायिक कांप्लेक्स, पार्क व नया सवेरा पर अब यांत्रित सफाई व्यवस्था के तहत सफाई होगी। इसके लिए प्राधिकरण ने एक निजी फर्म जेएन एनवायरो प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपी है।

बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन मौके पर मुख्यमंत्री इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। वे सफाई में प्रयोग होने वाले वाहनों और 96 सफाई कर्मचारी के दल को हरी झंडी दिखाकर मोहल्लों में रवाना करेंगे।

परंपरागत सफाई की व्यवस्था को खत्म कर जीडीए ने टेंडर के जरिए यांत्रिक तरीके से सफाई के लिए निजी फर्म का चयन किया है। सफाई का अधिकार पाने वाली फर्म ने अनौपचारिक रूप से डोर टू डोर सफाई शुरू भी कर दी है लेकिन इसकी औपचारिक शुरूआत बृहस्पतिवार को होगी।

फर्म द्वारा सफाई कार्य में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए सात गाड़ी, एक मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग (सड़क की सफाई) सहित 15 गाड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि यांत्रिक तरीके से सफाई के लिए फर्म का चयन हो चुका है। मुख्यमंत्री इस सफाई व्यवस्था का बृहस्पतिवार को औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

यहां होगी सफाई
जेएस एनवायरो प्राइवेट लिमिटेड जीडीए की आवासीय कालोनी बुद्ध विहार पार्ट ए, बुद्ध विहार बी, बुद्ध विहार सी, लोहिया आवास योजना, वैशाली आवास योजना, गौतम विहार विस्तार, सिद्धार्थपुरम विस्तार, वसुंधरा फेज तीन, आम्रपाली अपार्टमेंट, अमरावती अपार्टमेंट, लेक व्यू अपार्टमेंट, नया सवेरा, जीडीए ओल्ड कांप्लेक्स, जीडीए कार्यालय परिसर में सफाई करेगी। इसके अलावा पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क, मुंशी प्रेमचंद पार्क, अम्बेडकर उद्यान (तारामंडल), आम्बेडकर पार्क हुमायूपुर, इंदिरा बाल विहार गोलघर आदि स्थानों पर सफाई करेगी।