उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास के बाहर बम मिलने की सूचना मिली है। इस बाबत बम स्क्वॉड को मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री आवास के बाहर व इसके आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मुख्यालय में फर्जी सूचना दी गई है। बता दें कि बम की सूचना मिलने के बाद से सीएम योगी के आवास के बाहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।