प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार लद्दाख के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, हमारी सरकार के लिए लद्दाख में विकास करना पहली प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने लद्दाख के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल के एक ट्वीट को टैग करते हुए यह टिप्पणी की।
नामग्याल ने कहा था कि मोदी सरकार ने लद्दाख को सभी मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 2025 तक पूरी होने वाली 4.1 किमी लंबी शिंकुन ला सुरंग के निर्माण के लिए 1,681.51 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। लद्दाख के सबसे पिछड़े क्षेत्र जांस्कर की लुंगनाक घाटी के निवासियों ने इस फैसले के लिए मोदी सरकार का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। दरअसल, केंद्र के सुरंग बनाने की मंजूरी देने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
यूएई के साथ हुए आर्थिक साझेदारी समझौते से उद्योगों को मिल रहा फायदा
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ हुए व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) ने भारतीय उद्यमियों को बढ़ावा दिया है और खाड़ी देश के साथ संबंध भी गहरे हुए हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के एक ट्वीट को टैग करते हुए मोदी ने कहा कि यूएई के साथ हुए सीईपीए ने भारतीय उद्यमियों को कारोबार के नए अवसर दिए हैं।