उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती होने की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UPPBPB) द्वारा इस परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। बोर्ड इस वर्ष तकरीबन 37000 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती के साथ ही 100 से अधिक फायरमैन पदों पर भी भर्ती होनी है। इसलिए अभ्यर्थियों ने इस भर्ती से जुड़ी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। जैसे इस परीक्षा के फिजिकल के लिए अभ्यर्थियों को यूपी में इस समय तैयारी करते देखा जा सकता है। इस परीक्षा के लिए तकरीबन 20 लाख आवेदन आने की उम्मीद है। अगर आप भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिखित एग्जाम को पहले ही प्रयास में क्रैक करना चाहते हैं तो सफलता द्वारा शुरू किए गए UP Police Constable Online Course के जरिए आप परीक्षा की पक्की व बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
कांस्टेबल पद के लिए इस तरह करना होगा एप्लाई
यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को वर्दी पहनने के सपने को साकार करने के लिए यूपीपीबीपीबी द्वारा नोटिफिकेशन जारी होते ही तय तिथि से आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।
आवेदन की उम्र सीमा और भर्ती प्रक्रिया
ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर ज्वाइन करना चाहते हैं। आवेदन के समय उनकी आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज वैरीफिकेशन के आधार पर होती है। किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं पास अभ्यर्थी इस परीक्षा में आवेदन के योग्य होता है।
जानें क्यों हो रही है आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में देरी
यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने को तैयार युवाओं को बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछली पुलिस भर्ती को आयोजन कराने वाली एजेंसी ने परीक्षा आयोजित करने को लेकर इनकार कर दिया है दरअसल पिछले वर्ष परीक्षा आयोजन के दौरान कुछ सेंटर्स पर असहजता पेश आयी थी। इसके कारण इस वर्ष किसी दूसरी एजेंसी को परीक्षा आयोजन करने का जिम्मा दिया जाएगा।