बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)  के कला संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोपी मॉरिशस निवासी छात्र प्रशांत शर्मा चातूआह को शनिवार की शाम लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रशांत बीएचयू के कला संकाय के दर्शन शास्त्र विभाग के एमए प्रथम सेमेस्टर का छात्र है।

प्रशांत के खिलाफ बीते 22 फरवरी को लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संबंध में लंका इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय ने बताया कि आरोपी प्रशांत छित्तूपुर में किराये पर कमरा लेकर रहता था। उसे छित्तूपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। रविवार को उसे अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।

उधर, महिला आयोग की एक सदस्यीय टीम असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हुई घटना का संज्ञान लेकर बीएचयू पहुंची। टीम ने घटना के संबंध में असिस्टेंट प्रोफेसर का बयान दर्ज किया। इसके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर को आश्वस्त किया कि उनके प्रकरण में प्रभावी तरीके से कार्रवाई होगी।

 

नशे में धुत बुजुर्ग ने अपने गले पर मार ली ब्लेड

बसही भोजूबीर निवासी चंद्र प्रजापति शनिवार की शाम मोहनसराय में गेहूं के खेत में लहूलुहान पड़ा मिला। उसकी गर्दन से खून बह रहा था और समीप ही ब्लेड पड़ी हुई थी। खेत में घास काट रही महिलाओं के शोर मचाने पर स्थानीय लोग आए और पुलिस की मदद से चंद्र प्रजापति को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया गया। नशे में धुत चंद्र प्रजापति कह रहा था कि हमने जमीन के विवाद में ब्लेड से अपना गला काट लिया है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पति सहित तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

धौरहरा की रहने वाली रिंकी यादव की तहरीर के आधार पर चौबेपुर थाने में पति और जेठ-जेठानी के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। रिंकी यादव के अनुसार, वर्ष 2019 में उसकी शादी धौरहरा निवासी राजेंद्र कुमार यादव के साथ हुई थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार उसके पिता ने दहेज दिया था। शादी के कुछ समय बाद से पति राजेंद्र और जेठ-जेठानी पांच लाख रुपये मायके से मंगवाने के लिए प्रताड़ित करते हैं।