होली पर वेटिंग वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से गोरखपुर से लोकमान्य तिलक के लिए दो फेरों में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। लखनऊ में ट्रेन बादशाहनगर और ऐशबाग स्टेशनों पर रुकेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से तीन व दस मार्च को गाड़ी संख्या 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस चलाई जाएगी। गाड़ी गोरखपुर से रात 8:55 बजे चलेगी और अगली राहत 1.43 बजे बादशाहनगर व रात 2.20 बजे ऐशबाग स्टेशन से होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर सुबह 7:25 बजे पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर पांच और 12 मार्च को चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन दोपहर पौने एक बजे चलकर अगले दिन शाम 7.25 बजे ऐशबाग व रात 9.47 बजे बादशाहनगर होते हुए रात 12.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन में थर्ड एसी के 14, सेकेंड एसी के 4 कोच लगाए जाएंगे।

300 अतिरिक्त बसें भी चलेंगी
होली पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम प्रशासन की ओर से होली के चार दिन पहले से होली के चार दिन बाद तक अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें दिल्ली से यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा आती है। उनके लिए 300 अतिरिक्त बसें प्रतिदिन दो फेरे लगाएंगी।