यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने ट्रेन संख्या 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को अब प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन तीन मार्च से प्रतिदिन चलेगी। इससे होली पर आवागमन करने वाले यात्रियों की राह आसान होगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चलती है। ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस तीन मार्च से प्रतिदिन चलेगी, तो ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस पांच मार्च से चलेगी।

यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, 20 से अधिक लोकल ट्रेनें निरस्त
दिल्ली के आसपास के यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है। तकनीकी कारणों से रेलवे ने दिल्ली से गाजियाबाद, शामली, पानीपत, सहारणपुर, गढ़ी हरसरू समेत कई रूटों पर चलने वाली 20 से अधिक ट्रेनों को निरस्त रखने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें 24 मार्च तक निरस्त रहेंगी। इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 04999 दिल्ली-शामली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04987 दिल्ली-जींद स्पेशल, ट्रेन संख्या 04988 जींद-दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 05000 शामली-दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04961 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04950 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 04953 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। रेलवे ने 24 मार्च तक इन ट्रेनों को निरस्त रखने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 04953 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04958 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 04959 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04938 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 04963 नई दिल्ली-पानीपत स्पेशल, ट्रेन संख्या 04964 पानीपत-नई दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04404 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04403 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल, ट्रेन संख्या 04916 नई दिल्ली-कोसी कलां स्पेशल, ट्रेन संख्या 04919 कोसी कलां-नई दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला-गढ़ी हरसरू स्पेशल, ट्रेन संख्या 04042 फरूख नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल, ट्रेन संख्या 04927 नई दिल्ली-शकूरबस्ती स्पेशल, ट्रेन संख्या 04139 कुरुक्षेत्र-अंबाला स्पेशल ट्रेन शामिल है। इसी तरह रेलवे ने ट्रेन संख्या 14525/14526 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर, ट्रेन संख्या 01625/01626 धुरी-बठिंडा पैसेंजर, ट्रेन संख्या 04548/04547 बठिंडा-अंबाला कैंट स्पेशल ट्रेन को भी 15 से 24 मार्च के बीच निरस्त रखने का निर्णय लिया है।