जयराम की दुनिया के दम पर संसद तक का सफर तय करने वाले अतीक अहमद की सियासी जमीन अब पूरी तरह से दरकती दिख रही है। इस सफर के लिए अतीक ने जिस अपराध को हथियार बनाया वही अब उसके लिए घातक हो गया है। पूर्व विधायक राजू पाल के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन के सहारे खाेई सियासी साख को पाने की कवायद को भी झटका लगा है। हालांकि, बसपा अध्यक्ष मायावती ने शाइस्ता को अभी पार्टी से तो नहीं निकाला है लेकिन उनकी राजनीतिक पारी पर सवाल जरूर खड़ा हो गया है।
अतीक ने 17 वर्ष की उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था और कुछ ही वर्षों में वह जयराम की दुनिया का बड़ा नाम बन गया। राजनीतिक सरंक्षण की चाहत में राजनेताओं को पीछे से मदद करने वाले कई बड़े अपराधियों ने 80 के दशक में सियासत में सीधा हस्तक्षेप शुरू कर दिया। अपराध से राजनीति में आए मुख्तार अंसारी, डीपी यादव, शहाबुद्दीन, राजेंद्र तिवारी, छुट्टन शुक्ला जैसे की फेरहिस्त में अतीक अहमद भी 1989 में शामिल हो गया।