कथित शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के लिए सुबह करीब 11 बजे से ही कार्यकर्ता पार्टी के मुख्यालय में जुटना शुरू हो गए थे। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंचने में कामयाब रहे। विरोध-प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है, आगे अन्य नेताओं पर मुकदमे होंगे। लेकिन आप हर घर में मनीष सिसोदिया तैयार करेगी। आप एक अरविंद केजरीवाल को लेकर जाओगे, 10 केजरीवाल आपको इस दफ्तर के अंदर बैठे मिलेंगे। पार्टी झुकेगी नहीं और रुकेगी नहीं।
वहीं, विधायक आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि वह किसी को भी बिना सबूत और अपराध के जेल में डाल देंगे। जब तक उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं, तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आदिल खान ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली व देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार किया है। विधायक कुलदीप ने कहा कि देश को एजुकेशन मॉडल देने वाले एक ईमानदार व्यक्ति को फर्जी मामले में भाजपा ने सीबीआई और दिल्ली पुलिस के दम पर गिरफ्तार किया है। सोमवार को दिल्ली के अलावा पटना, चंडीगढ़, भोपाल, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, मुंबई, बेंगलुरु में भी आप कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया।