बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा की बुकिंग 15 मार्च के बाद शुरू हो सकती है। मंदिर समिति दर्शन और पूजा व्यवस्था की एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) जारी करेगी। ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग पोर्टल भी खोला जाएगा।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर नहीं आ पाते हैं, उनके लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में ऑनलाइन दर्शन और पूजा की व्यवस्था की जाती है। इसके लिए बुकिंग करनी होती है।