केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल बेंगलुरू के दौरे पर जाने वाले हैं। कर्नाटक की सत्ता पर काबिज रहने के लिए बेंगलुरू शहर की 28 विधानसभाओं पर भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सके इस लिहाज से यह रैली बेहद अहम होगी। अमित शाह की इस रैली के मद्देनजर बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम जनता के लिए एडवायजरी जारी की गई है। बेंगलुरू पुलिस एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को कुछ रूट्स पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है क्योंकि उन रूट्स पर लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है।

इन रूट्स पर जाने से बचें

ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन रूट्स को लेकर बताया गया है कि 3 मार्च की दोपहर 3 बजे से रात के 9 बजे तक केंद्रीय गृहमंत्री की रैली के कारण इन रूट्स पर जाने से बचें। क्योंकि उनकी यात्रा के मद्देनजर इन रूट्स पर यात्रियों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यात्रा कर रहे लोगों को दिक्कत ना हो इसलिए इन रूट्स की पूरी लिस्ट को भी जारी किया गया है। इस लिस्ट में आपके काम की जगह कौन सी है एक बार जरूर देखें। बेंगलुरू पुलिस द्वारा जनता से अपील की गई है कि इस ट्रैफिक एडवाइजरी के मद्देनजर वे सहयोग करें।