कानपुर के शिवराजपुर में भाईदूज पर शराब के लिए रुपये न देेने पर भाई ने बहन की पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर बहन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बहन की हालत खराब होती देख भाई ने भी जहर निगल लिया। परिजन दोनों को हैलट ले गए जहां उनकी मौत हो गई। भाई दूज के दिन गुरुवार देर शाम शिवराजपुर के ईशेपुर गांव निवासी सुरेंद्र बाबू के बड़े बेटे आशीष कुमार (20) ने बहन दीक्षा (18) से शराब पीने के लिए रुपये मांगे।

इस पर दीक्षा ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज आशीष ने दीक्षा की पिटाई कर दी। भाई की पिटाई से क्षुब्ध होकर दीक्षा ने जहर खा लिया। बहन की हालत खराब होती देख आशीष ने भी परिजनों के डर से जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों की हालत खराब होती देख छोटे भाई दीपक ने परिजनों को जानकारी दी।

 

परिजन दोनों को विकासनगर स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हैलट रेफर कर दिया। देर रात दोनों की मौत हो गई। शिवराजपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि भाई-बहन के बीच विवाद हुआ था। जिसे लेकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। दोनों का खेरेश्वर घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया।

गांव में मचा कोहराम, नहीं जले चूल्हे
भाईदूज पर भाई-बहन की मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया। पिता सुरेंद्र बाबू पैरों से दिव्यांग हैं। घटना के बाद मां उषा देवी बेसुध हो गईं। गांव के कई घरों के चूल्हे तक नहीं जले। मां ऊषादेवी व परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। छोटे भाई दीपक ने बताया कि आशीष पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था। पांच महीने पहले ही वह गांव आया था। वहां से आने के बाद वह शराब का लती हो गया था। शराब का लती होने के चलते आशीष आए दिन घर में विवाद करता रहता था।