कानपुर के शिवराजपुर में भाईदूज पर शराब के लिए रुपये न देेने पर भाई ने बहन की पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर बहन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बहन की हालत खराब होती देख भाई ने भी जहर निगल लिया। परिजन दोनों को हैलट ले गए जहां उनकी मौत हो गई। भाई दूज के दिन गुरुवार देर शाम शिवराजपुर के ईशेपुर गांव निवासी सुरेंद्र बाबू के बड़े बेटे आशीष कुमार (20) ने बहन दीक्षा (18) से शराब पीने के लिए रुपये मांगे।
इस पर दीक्षा ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज आशीष ने दीक्षा की पिटाई कर दी। भाई की पिटाई से क्षुब्ध होकर दीक्षा ने जहर खा लिया। बहन की हालत खराब होती देख आशीष ने भी परिजनों के डर से जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों की हालत खराब होती देख छोटे भाई दीपक ने परिजनों को जानकारी दी।