कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों का दिया जवाब
रजत शर्मा ने जब कपिल शर्मा से पूछा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्सकी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी तो स्टैंड अप कॉमेडियन थे..क्या उनका मन नहीं करता इनकी तरह राजनीति में जाने का तो उस पर कपिल ने बड़ा फनी जवाब दिया।
Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के स्पेशल शो आप की अदालत में आज रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे हैं मशहूर कपिल शर्मा। कपिल शर्मा को स्टैंड अप कॉमेडी में जबरदस्त कामयाबी मिली है। इसी कामयाबी का नतीजा ये है कि अब वे हीरो भी बन गए हैं।