हाल ही में, राखी मीडिया में स्पॉट हुईं और इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी सारी जानकारी मीडिया से साझा की है। इस दौरान उन्होंने अपनी दिली इच्छा भी जाहिर की और बताया वह और क्या नई-नई चीजें करना चाहती हैं। राखी ने कहा, ‘मैं उमराह जा सकूं और मैं रोज़े अच्छी तरह से करूं ताकि हमारे पिछले किए हुए सारे पाप मिट जाए। अगर मैं उमराह जाती हूं और रमजान में रोजे रखती हूं तो मेरा तो नसीब ही खुल जाएगा।’
राखी ने आगे कहा, ‘मैंने तो पूरी तरह से इस्लाम कुबूल किया है और मैं रोजे भी रखूंगी। मैं पांच टाइम नमाज भी पढ़ती हूं। इसलिए मैं यह कहती हूं कि मेरा कनेक्शन सीधे ऊपर वाले से है। इस खुदा से है। अगर उन्हें लगता है कि तहे दिल से नमाज पढ़ रही हूं, सच्चाई से इस्लाम फॉलो कर रही हूं, तो मेरा उमराह जाना बिल्कुल होगा।’
राखी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग अपने तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘इसकी नौटंकी हमेशा चालू रहती है। एक नंबर की नौटंकीबाज है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इमोशन के नाम पर बस अपने व्यूज बढ़ाती है।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘कभी महाराष्ट्रीयन, कभी क्रिश्चियन
और अब मुस्लिम धर्म अब पंजाबी को भी अपना लो। मजहब का कितना मजाक उड़ाती है।’
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से राखी की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। पहले उनकी मां इस दुनिया को छोड़कर चली गई, जिसके बाद राखी पूरी तरह से टूट गई, उसके बाद आदिल के साथ भी उनका रिश्ता काफी उलझनों से भरा हुआ निलका। अब राखी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं और एक नई शुरुआत कर रही हैं। उन्होंने दुबई में अपना एक्टिंग ट्रेनिंग सेंटर ओपन किया है।