बाइडन ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखने के लिए बुलाई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कई बार अपनी अजीबो-गरीब हरकतों और जवाबों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाते हैं। कई मौकों पर अमेरिका की विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने बाइडन को मुद्दे से भटक जाने और किसी चर्चा के बीच में ही सो जाने के आरोप लगाए हैं। इस बीच सोमवार को बाइडन एक बार फिर चर्चा में आ गए। दरअसल, जब उनसे अमेरिकी बैंकों के हालात को लेकर सवाल किए जा रहे थे, ठीक उसी दौरान वे अचानक मंच से हटकर अपने कमरे में चले गए।

गौरतलब है कि बाइडन ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखने के लिए बुलाई थी। इस दौरान कुछ पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आप अमेरिकियों को यह आश्वान दे सकते हैं कि बैंक डूबने की घटनाओं का कोई उल्टा असर नहीं होगा? और क्या अमेरिका में कोई और बैंक भी डूब सकता है? हालांकि, इसी दौरान बाइडन पोडियम से पीछे हटे और पत्रकारों को अनसुना करते हुए बिना कोई जवाब दिए कमरे में चले गए।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर कई लोगों ने बाइडन का मजाक उड़ाया है। कैलेब मैक्स नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि इस आदमी को पता नहीं है कि उसने नाश्ते में क्या खाया, तो अगले 5 दिनों में बैंक में क्या होगा, ये कैसे पता होगा? एक और शख्स डेविड वोह्ल ने कहा, “सवालों का जवाब देना नामुमकिन होता है, जब आपको पता ही न हो कि आप किस बारे में बात कर रहे थे। यह चौंकाने वाला है कि वह एक टेलीप्रॉम्प्टर पढ़ सकते हैं।”

बाइडन के साथ पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
ऐसा पहली बार नहीं है जब जो बाइडन ने बीच में ही कॉन्फ्रेंस को छोड़ दिया हो। इससे पहले चीन के जासूसी गुब्बारों पर सवाल-जवाब के दौरान एक मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी बाइडन बिना जवाब दिए ही चले गए थे। तब पत्रकार ने उनसे पूछा था कि क्या आप अपने परिवार के व्यापारिक रिश्तों की वजह से मामले का निपटारा कर रहे हैं। इस पर बाइडन ने रिपोर्टर को झिड़कते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ दी थी। 2021 में इसी तरह के बर्ताव के लिए एक पत्रकार ने बाइडन से सवाल पूछ लिए थे। जब बाइडन कमरा छोड़कर जाने लगे थे, तब रिपोर्टर ने पूछा था कि आप चीन के राष्ट्रपति के साथ बैठक का जवाब कब देंगे? आप हमारे सवालों के जवाब कब देंगे?सोमवार (स्थानीय समय) को कहा कि दो अमेरिकी बैंकों- सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के पतन के बाद भी अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है। बाइडन ने कहा कि देश भर के छोटे व्यवसाय जिनके सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक में खाते थे, यह जानकर आसानी से सांस ले सकते हैं कि वे अपने कर्मचारियों को भुगतान करने में सक्षम होंगे। इसमें करदाताओं को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसका भुगतान उस शुल्क के साथ किया जाएगा जो बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस फंड में जमा करते हैं।