जब मामले की शिकायत सीबीआई से की गई, तो सीबीआई अधिकारी ने आरोपी और सह-आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

सहयोगी के जरिए रिश्वत ली

अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने शुक्रवार को आरपीएफ के इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अपने इसी सहयोगी के जरिए रिश्वत ली थी। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी अधिकारी ने चोरी का माल खरीदने और उसे अपनी दुकान में बेचने के मामले में नामजद शख्स से कथित रूप से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

मामले में बात 3 लाख रुपये पर बनी

अधिकारी ने आगे बताया कि मामले में बात 3 लाख रुपये पर बनी। इसके बाद जब मामले की शिकायत सीबीआई से की गई, तो सीबीआई अधिकारी ने आरोपी और सह-आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।