दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अपने अभियान का आगाज किया। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने राज्य की जनता से मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और इलाज जैसे वादों के जरिए एक मौका देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर खूब हमले किए। केजरीवाल ने अपने दो सबसे करीबी नेताओं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का जिक्र किया और कहा कि ऐसा उन्हें रोकने के लिए किया गया। केजरीवाल ने गुजरात चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वे शेर की मांद में घुस गए।