समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की जांच की मांग की और कहा कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के कहा कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं हुआ है। सपा मांग करती हैं कि इनके साथ न्याय करे। जिन लोगों ने नियुक्ति में गड़बड़ी की, उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
सपा कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पूरी प्रक्रिया में आरक्षण नियमों की अनदेखी की गई। ओबीसी और एससी के अभ्यर्थियों का ध्यान नहीं रखा गया। करीब 6800 से अधिक अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया गया है। मामला आयोग में गया।
आयोग के निर्देश पर सरकार ने कमेटी गठित की। इस कमेटी की रिपोर्ट में भी गड़बड़ी सामने आई फिर भी न्याय नहीं मिला। उच्च न्यायालय में मामला गया। सुनवाई में उच्च न्यायालय ने पूरी नियुक्ति का रिव्यू करने के लिए कहा गया है। इसके बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा है। इस दौरान भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने भी अपनी बात रखी।