पुलिस जी टावर की 10वीं मंजिल निवासी शेखर चौहान को कोतवाली ले गई। पुलिस पूछताछ में शेखर ने कहा कि उसकी बालकनी की ग्रिल में नेट लगा हुआ है, जो एक जगह से फटा है। तीनों पिल्ले उसी में से नीचे गिर गए।

ग्रेटर नोएडा की गौड़ सिटी वन के 6 एवेन्यू सोसायटी के जी टावर में बुधवार सुबह दसवीं मंजिल से गिरकर तीन पिल्ले मर गए। तीनों पिल्ले 10वीं मंजिल से प्रथम तल के फ्लैट की बालकनी में टीनशेड पर गिरे थे। पिल्लों के मालिक ने इसे हादसा बताया है। उसका दावा है कि बालकनी में लगे नेट से निकलकर तीनों नीचे गिर गए। वहीं पशु प्रेमी कावेरी राणा ने घटना पर आक्रोश जताते हुए बिसरख कोतवाली पुलिस से अन्य पिल्लों की कस्टडी मांगी है। सोशल मीडिया पर पूरा प्रकरण वायरल हो गया है।

सोसायटी के जी टावर में प्रथम तल पर नेहा अपने परिवार के साथ रहती है। बुधवार सुबह करीब पौने छह बजे उनको बालकनी की टीनशेड पर तीन बार कुछ गिरने की आवाज आई। उन्होंने बाहर आकर देखा तो वहां तीन पिल्ले पड़े थे। उन्होंने इसकी जानकारी सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर की। निवासियों ने बताया कि लग रहा था कि किसी ने पिल्लों को फेंक दिया है। तुरंत बिसरख पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के पोस्टमार्टम कराने की बात कही है।

पुलिस जी टावर की 10वीं मंजिल निवासी शेखर चौहान को कोतवाली ले गई। पुलिस पूछताछ में शेखर ने कहा कि उसकी बालकनी की ग्रिल में नेट लगा हुआ है, जो एक जगह से फटा है। तीनों पिल्ले उसी में से नीचे गिर गए। यह केवल हादसा है। वहीं, सोफी मेमोरियल एनिमल रीलीफ ट्रस्ट की संस्थापक कावेरी राणा ने बिसरख कोतवाली पुलिस से शिकायत कर घटना की जांच करने की मांग की है।

कावेरी राणा ने मांगी पिल्लों की कस्टडी

पशु प्रेमी कावेरी राणा का कहना है कि यह पशु क्रुरता से जुड़ा मामला है। कुत्ता मालिक अन्य पिल्लों की देखभाल नहीं कर सकता है। अगर यह हादसा है तो उसकी लापरवाही से हुआ है। अभी घर में चार पिल्ले और हैं। पुलिस से उनकी कस्टडी दिलाने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस ने शेखर चौहान को कस्टडी देने के निर्देश दिए है।

सोशल मीडिया पर लोगों में घटना के प्रति रोष

सोसायटी में तीन पिल्लों के मरने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उसके बाद लोगों ने जमकर अपना गुस्सा निकाला। लोगों ने पिल्लों को मारने वाले को कठोर सजा देने की मांग की। वहीं सोसायटी के निवासियों में भी घटना को लेकर काफी रोष है। उनका कहना है कि अगर कोई कुत्तों को पसंद नहीं करता है तो उसका मतलब यह नहीं कि उनको मार दे। लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।