एक महिला सहित तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शहर के अलग-अलग चार सड़क हादसों में रेल कर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक महिला सहित तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
गांव सीकरी स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी प्रदीप शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ऑटो चलाता है। मंगलवार शाम वह अपने पिता धर्मवीर के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल उसके पिता चला रहे थे। सीकरी-प्याला रोड पर तेज रफ्तार एक कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें उसके पिता धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरे मामले में पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी मानस हालदार ने सेक्टर-31 थाना की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ दिल्ली के छतरपुर में रहते हैं। उनका भाई अपूर्वा हालदार रेलवे में नौकरी करता था। सोमवार शाम को फरीदाबाद से अपने घर दिल्ली के जैतपुर जा रहा था। इस दौरान हाईवे पर सेक्टर-31 के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
तीन हुए घायल-
तीसरे मामले में मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में हादसे में तीन लोग घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी कविता, वासु व नरेश के रूप में हुई है। कविता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह शिक्षक है। मंगलवार शाम वह अपने बेटे वासु के साथ स्कूटी से बाजार जा रही थी। एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें दोनों मां-बेटा घायल हो गए। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।