Home खास खबर Sitapur News: चार विवाहिताओं को दहेज के लिए निकाला, 25 पर केस

Sitapur News: चार विवाहिताओं को दहेज के लिए निकाला, 25 पर केस

बाराबंकी। चार अलग-अलग मामलों में दहेज की मांग को लेकर विवाहिताओं को प्रताड़ित करने के मामले में 25 लोगों पर केस दर्ज हुए हैं। बदोसराय थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव निवासी शहरबानो ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी ससुराल टिकैतनगर कस्बे में हैं। दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालियों ने प्रताड़ित किया। बीते सात जनवरी को घर से भगा दिया। 23 फरवरी को समझौते वाले दिन भी उसके साळा उसकी माता व फूफा से मारपीट की। पुलिस ने शहरबानो के पति सहाबुद्दीन समेत आठ पर केस दर्ज किया है। वहीं, इसी क्षेत्र के किंतूर गांव निवासी रुबीना ने अपने पति फतेहपुर कस्बा निवासी मो. रिजवान समेत छह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पारिवारिक न्यायालय के आदेश के बाद भी ससुराली नहीं माने। उधर, कोठी थाना क्षेत्र के दुराजपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी शिखा शुक्ला ने राजाजीपुरम लखनऊ निवासी पति पीयूष रंजन पांडेय समेत पांच के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि ननद की बेेेटी के नाम एक लाख रुपये फिक्स करने की मांग को लेकर बीते अक्टूबर माह में घर से निकाल दिया। वहीं रामनगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा जफरपुर गांव निवासी रामदेवी ने मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गौरा सैलक निवासी अपने पति राममनोरथ समेत छह ससुरालियों पर केस दर्ज कराया है। आरोप है सोने की चेन व अंगूठी को लेकर प्रताड़ित किया गया। पति द्वारा दोस्तों के साथ आकर अभद्रता की जाती थी।

Exit mobile version