औंग(फतेहपुर)। पुलिस मुुठभेड़ में संरक्षित पशु की हत्या की फिराक में मौजूद कसाई के पैर में गोली लगी, जबकि उसका रिश्ते में साला भाग निकला। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे और टीम को 25 हजार का इनाम दिया।
औंग थाने के कौड़िया रोड पर बुधवार रात संरक्षित पशु की हत्या के लिए शातिर की मौजूदगी की पुलिस को खबर लगी। स्वॉट टीम प्रभारी अनिरुद्घ द्विवेदी और थानाध्यक्ष वृंदावन राय की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भनक लगने पर शातिरों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से बचाव में फायरिंग की गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से रजौड़ा कोड़ा, जहानाबाद निवासी इश्तियाक उर्फ कब्लू घायल हो गया।
इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साला ललौली कस्बा निवासी मिंटू भाग निकला। पुलिस रात को कांबिंग करती रही, लेकिन मिंटू का कोई पता नहीं लगा। पुलिस को मौके से एक संरक्षित पशु, धारदार हथियार, एक बाइक व तमंचा बरामद हुआ। आरोपी कब्लू के खिलाफ जहानाबाद थाने में संरक्षित पशु की हत्या के पांच मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा चार अन्य मुकदमे हैं। वहीं मिंटू पर ललौली थाने में चार मुकदमे हैं। घायल की हालत में सुधार आने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।