इससे पहले जनवरी में रिपोर्ट आई थी कि अमेजन में छंटनी शुरू हो चुकी है। इसकी पुष्टि खुद कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने की थी। उन्होंने कहा था कि छंटनी शुरू हो रही है और कंपनी से करीब 18000 से अधिक कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे, जिसमें भारत में भी हजारों कर्मचारी शामिल हैं।
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन में एक बार फिर छंटनी की तैयारी शुरू हो गई है। कंपनी की ओर से सोमवार को बताया गया कि वह अगले कुछ हफ्तों में 9000 और कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, उनमें ज्यादातर एडब्ल्यूएस, विज्ञापन और ट्विच में हैं।
इससे पहले जनवरी में रिपोर्ट आई थी कि अमेजन में छंटनी शुरू हो चुकी है। इसकी पुष्टि खुद कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने की थी। उन्होंने कहा था कि छंटनी शुरू हो रही है और कंपनी से करीब 18000 से अधिक कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे, जिसमें भारत में भी हजारों कर्मचारी शामिल हैं।