साल 2018 में आई फिल्म ‘पदमावत’ बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। ‘पदमावत’ में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने ‘अलाउद्दीन खिलजी’ का किरदार निभाया था। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने बनाया था, लेकिन क्या आज जानते हैं कि ‘पदमावत’ के लिए रणवीर उनकी पहली पसंद नहीं थे।
जी हां, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म ‘अलाउद्दीन खिलजी’ के किरदार के लिए रणवीर को नहीं, बल्कि बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को कास्ट करना चाहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के सबसे पावरफुल किरदार यानी ‘अलाउद्दीन खिलजी’ के रोल के लिए अजय देवगन उनकी पहली पसंद थे, लेकिन एक्टर ने फिल्म करने से मना कर दिया।
दरअसल, उस वक्त अजय देवगन अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे, जिसकी वजह से उन्होंने ‘पदमावत’ करने से इनकार कर दिया। उनके मना करने के बाद संजय लीला भंसाली ने उस रोल के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया। इसके बाद फिल्म में अपने दमदार अभिनय से एक्टर ने ‘अलाउद्दीन खिलजी’ के किरदार को अमर कर दिया।