पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। डबुआ कॉलोनी में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े में दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
डबुआ कॉलोनी निवासी दीपक मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह डबुआ मंडी में सब्जी की रेहड़ी लगाता है। आरोप है 17 मार्च को उनकी बेटी पलक के साथ सुनील चौहान, उसके बेटे कार्तिक, कुनाल, उसकी पत्नी, विनोद चौहान के बेटे सन्नी, चीकू, सुशील, अनिल , सोनू व सात-आठ अन्य ने गाली-गलौज शुरू कर दी। सूचना पाकर दीपक भी मंडी से घर आ गया। झगड़े का विरोध करने पर आरोपी सुनील ने हथियार से उसकी गर्दन पर वार किया और डंडों से उसकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी कार में रखे 3050 रुपये लेकर भाग गए। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से डबुआ कॉलोनी निवासी अखिलेश चौहान ने शिकायत दी है कि 7 मार्च रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दीपक मिश्रा अपने साथियों के साथ उसके घर आया और घर पर लगे कैमरों को तोड़ दिया। आरोप है कि दीपक व उसके दोस्तों ने उसके घर पर पथराव भी किया। अखिलेश का भाई सुशील चौहान व अन्य लोग घायल हैं। डबुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीभगवान का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि विनोद चौहान व दीपक मिश्रा का एक मकान की खरीद-फरोख्त को लेकर आपसी विवाद है और मामला अदालत में विचाराधीन है।