प्रेमी को जहर देकर मारा: रिकॉर्डिंग से सामने आया सच, प्रेमिका ने अंकित से कहा था- छाती ठोंक कर आना और पीटना भी

    एक अन्य कॉल रिकार्डिंग में प्रेमिका अंकित को आने के लिए दबाव बनाती है। तब अंकित 16 मार्च को आने की बात कहता है। इसमें तमाम ऐसे शब्द कहे गए हैं, जिससे साबित हो रहा है कि चित्रा ने पहले से ही हत्या की पूरी योजना बना ली थी। इसमें प्रेमिका कहती है कि छाती ठोंक कर आना और छाती को पीटना भी।

     

    यूपी के हाथरस के अंकित पुंडीर की मौत के मामले में तीन कॉल रिकार्डिंग से नया मोड़ आ गया है। युवक को एटा के मोहल्ला नारायण नगर में प्रेमिका, उसके पति व भाइयों ने साजिश के तहत जहर दिया था। मृतक के चचेरे भाई शैलेश ने चित्रा, इसके पति हेमंत निवासी गांव बनैल थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर और भाई अमित व सनी निवासी नारायण नगर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।

    तहेरे भाई अखिलेश सिंह ने बताया कि चित्रा की ननिहाल हमारे गांव में ही है। युवती को मामा ने बचपन में गोद लिया था। अंकित और चित्रा में प्रेम संबंध थे और शादी करना चाहते थे लेकिन चित्रा के मामा और भाई राजी नहीं थे। उन्होंने चित्रा की शादी गांव बनैल में तय कर दी। इससे पहले दोनों पक्षों में बैठकर पंचायत भी हुई थी।

    इसके बाद अंकित को उसका बड़ा भाई दीपक को अपने साथ पानीपत ले गया। एक कंपनी में दोनों काम करने लगे। इधर, पांच जनवरी 2023 को युवती की शादी हेमंत के साथ हो गई।

    अंकित के पिता बृजभान सिंह ने बताया कि दोनों के अलग-अलग होने के बाद भी चित्रा के भाई रंजिश मानते चले आ रहे थे। 12 मार्च से लड़की ने बराबर फोन करके बेटे को बुलाया। वह 15 को घर और 16 मार्च को एटा आ गया। यहां नारायण नगर में चारों ने साजिश के तहत उसे जहर दे दिया।

    पानीपत में रह रहे दोस्त को किया था फोन
    पिता ने बताया कि जब बेटे को जहर देने का पता चला तब पानीपत में रह रहे अंकित के दोस्त रीतेश को फोन किया। तब उसने अपनी बुआ के लड़के अमन को भेजा और वह अंकित को मैनपुरी लेकर गया। वहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिला हाथरस थाना सिकंदराराऊ इलाके के गांव डंडेशरी निवासी अंकित पुंडीर (22) की मौत 17 मार्च की सुबह मैनपुरी में हुई थी।

    जांच में तीन रिकॉर्डिंग सामने आई हैं। इसमें एक में जहर देने के बाद प्रेमिका ने अंकित को कॉल किया। शायद वह जानना चाहती थी कि अंकित मर चुका है या नहीं। जब वह मौत के करीब पहुंचा तब भी पुष्टि करने के लिए फोन किया। लंबी सांसों के साथ बातचीत हुई। प्रेमिका बोली, इसके बाद भी जिंदा बच जाओ तो फांसी लगा लेना…गुडबाय।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here