जानकारी है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 3.30 बजे सदन पहुंच सकते हैं जहां वह सदन को संबोधित भी कर सकते हैं।

दिल्ली में विधानसभा का बजट सत्र जारी है। इस दौरान सोमवार को फिर कई मुद्दों पर सदन में हंगामा हुआ। आज यहां आम आदमी पार्टी के तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने एक बड़ा आरोप लगाया, जिसके बाद भाजपा विधायकों ने काफी देर तक हंगामा किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को कहना पड़ा कि अगर आरोप गलत हुए तो आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं जानकारी है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 3.30 बजे सदन पहुंच सकते हैं जहां वह सदन को संबोधित भी कर सकते हैं।

जरनैल सिंह ने लगाए ये आरोप

सदन में जरनैल सिंह ने कहा, सिखों ने इस देश की आजादी के लिए सबसे ज्यादा बलिदान दिया, आज भी सरहदों की रक्षा करने के लिए सबसे ज्यादा तरंगों में लिपटकर लाशें सिखों की आती है, प्रधानमंत्री के Public Grievance Portal पर सिखों को उग्रवादी लिखना शर्मनाक व सिखों को बदनाम करने की घटिया साजिश है।

वह आगे बोले, जो धर्म सदैव “सरबत दा भला” और “मानवता की सेवा” की बात करता है। सिखों को देश के लिए बलिदान देने व लंगर लगाने के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सिखों को उग्रवादी लिखा जाना बेहद शर्मनाक है। PMO Portal से यह तुरंत हटाया जाए व दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

इस मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने जरनैल सिंह के बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए माफी मांगने के लिए कहा। इस पर सदन के अध्यक्ष ने कहा कि यदि विधायक ने कुछ गलत कहा है और प्रधानमंत्री के पोर्टल पर ऐसी कोई जानकारी नहीं है तो विधायक पर कार्रवाई होगी।

 

अधिकारियों ने रोकी बच्चों के कोचिंग की फाइल: राजेंद्र पाल गौतम
दिल्ली सरकार ने एसटी-एससी ओबीसी के छात्रों को आईआईटी सहित अन्य की कोचिंग देने के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पिछले एक साल से बच्चों की कोचिंग नहीं हो पा रही है। अधिकारियों ने इस कोचिंग से संबंधित फाइल को रोक रखी है। इस कोचिंग से पढ़कर दिल्ली सरकार के बच्चों ने आईआईटी जैसे बड़े संस्थानों में दाखिला तक पाया। दिल्ली सरकार बच्चों को पढ़ाने के लिए अच्छी योजनाएं ला रही है।