जलालाबाद। गांव सीकमपुर चौकी स्थित खेतों में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे करीब 75 बीघा गेहूं की फसल जल गई। फायरब्रिगेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है।
बताते हैं कि सुबह करीब साढ़े दस बजे भूपेंद्र सिंह के खेत में आग लगी। उधर से निकले ग्रामीणों ने फसल जलती देखकर सूचना खेत मालिक को दी। अन्य गांव वाले भी पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। हवा चलने से आग ने पास के गुरुवचन सिंह, सुखदेव व कमलजीत के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना देने के काफी देर तक फायरब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची। ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। संवाद