महाराष्ट्र के जालना जिले में एक मौलाना की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आने के बाद अबू आजमी आगबबूला हो गए हैं। आजमी का आरोप है कि ‘जय श्रीराम’ नहीं बोलने की वजह से मौलाना को पीटा गया। आजमी ने प्रधानमंत्री मोदी से इन घटनाओं को रोकने की अपील की।

महाराष्ट्र के जालना जिले के आन्वा गांव में एक मौलाना के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहें है। इस घटना के बहाने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए अबू आजमी ने इंडिया टीवी से कहा कि एक मौलाना मस्जिद में कुरान पढ़ रहे थे तभी 3 लोग नकाब पहनकर अंदर आए और कहने लगे कि मौलाना ‘जय सियाराम’ बोलो। जब मौलाना ने कहा कि वह ऐसा नहीं कह सकते तब उन्हें बाहर लाकर मारा-पीटा गया।

अब पानी सिर के उपर चला गया है

अबू आजमी ने कहा, ‘आखिर ये क्या बेहुदगी है। आप अपने मजहब के हिसाब से रहिए, हम अपने मजहब का पालन करते हैं। इस तरह मस्जिद में घुसकर मारपीट करना उचित नहीं है। इस तरह की हरकत करना मतलब अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। रमजान का महीना हमारे लिए बहुत ही पाक होता है। हम सभी काम धंधा छोड़कर सिर्फ दुआएं करते हैं अल्लाह से कि हमारे देश में अमन शांति बनाए रखें, सब मिलजुल कर रहे। लेकिन बस नफरत फैलाई जा रही है। मैं पूरे देश से कहना चाहता हूं कि कुरान शरीफ में लिखा है कि आप सब्र करो, माफ करो, नमाज पढ़ो। हमें झगड़ा-लड़ाई नहीं करना है।’

‘एक काम करो, मुसलमानों को मारकर फेंक दो’
माहिम में बने अवैध मजार के टूटने के बाद अब ठाणे जिले की मुंब्रा पहाडियों पर बने कथित अवैध मजारों को हटाने की मांग एमएनएस ने की है। राज ठाकरे की पार्टी के इस मांग का विरोध करते हुए अबू आजमी ने कहा, ‘एक काम करो। मुसलमानों को मार कर फेंक दो। मुसलमानों की जितनी तादाद है उन्हें निकाल दो। आप की सरकार है। आपके पास संसद में बहुमत है, आपके पास ताकत है। आप जो चाहे वह कर सकते हो। हम माइनॉरिटी में हैं हम तो सिर्फ बात ही कर सकते हैं।’

मुगलों के राज में बना रामपुर और सीतापुर
आजमी ने आगे कहा कि मुसलमानों ने हजार साल तक हमने हुकूमत की लेकिन कभी किसी पर जुल्म नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘जो अयोध्या बना था वह मुसलमानों की हुकूमत के दौरान ही बना। अयोध्या में जो हजारों मंदिरें बने है, वह मुसलमानों के राज के दौरान ही बने। जो रामपुर नाम है वह मुगलों के राज में बना, जो सीतापुर है वह मुसलमानों के राज के दौरान ही बना। आप उनका दिल देखिए और इनका दिल देखिए कितना फर्क है।’

प्रधानमंत्री आगे आकर इन चीजों को खत्म करें
अबू आजमी के मुताबिक, वह समाज को कभी भी बांटने का काम नहीं करतें है बल्कि उनकी हमेशा कोशिश होती है कि समाज को जोड़ सकें। उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज हमारे लोगों को पकड़कर यह कहा जाए कि आप जय श्री राम बोलो तो सही नहीं है। हमने नहीं देखा कि किसी मुसलमान ने हिंदू भाई को पकड़कर कहा हो कि तुम्हें कुरान पढ़ना होगा, अल्लाह हू अकबर बोलना होगा। यह सारी बातें गलत है इन सब पर रोक लगनी चाहिए। ऐसी बातें करने वाले चाहे जिस समाज के हों, उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी, आप आगे बढ़कर इन चीजों को खत्म करें।’