सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम शव और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि हत्या हुई है या आत्महत्या है।
बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है। यहां दुबौलिया थाना क्षेत्र के कनघुसरा गांव के पास सरयू नदी की सूख चुकी सोती में युवक का शव मिला। जिसकी पहचान उसी गांव के विकास उर्फ विक्की (20) पुत्र स्वर्गीय लालजी निवासी के रूप में पहचान की गई।
मृतक अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। वह जींस की हाफ पैंट्स पहने हुए था, जिसमें उसकी मोबाइल और कुछ रूपये भी मिले हैं। शरीर पर प्रथम दृष्टया कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं है। इससे मौत का रहस्य गहरा गया है।
सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम शव और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि हत्या हुई है या आत्महत्या है।