यूपी निकाय चुनाव में भाजपा मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट देगी। प्रत्याशी चयन का आधार चुनाव जीतना होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जीत के मंत्र के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी, ऐसे में जहां चुनाव जीतने के लिए अनुकूल परिस्थिति होगी वहां मुस्लिम प्रत्याशी को भी टिकट दिया जाएगा।

उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि निकाय और सहकारिता चुनाव का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 100 बूथ पर 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के लिए अभद्र शब्द कहे थे इसलिए न्यायालय ने उन्हें दो वर्ष की सजा सुनाई है। कोर्ट के आदेश से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हुई है। जब वे सांसद नहीं हैं तो बंगला खाली करना ही होगा।

कांग्रेस का यूपी में कोई भविष्य नहीं है। राहुल को राजनीति विरासत में मिली लेकिन उनकी सोच छोटी है। चौधरी ने कहा कि सपा ने निकाय चुनाव को टालने के लिए हर संभव षड्यंत्र किया, लेकिन योगी सरकार के प्रयास से ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराए जाएंगे।

अतीक को सजा बेहतर कानून व्यवस्था का नतीजा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व विधायक अतीक अहमद सपा पोषित माफिया था। 44 साल में पहली बार किसी मुकदमे में उसे सजा हुई है। पिछली सरकारों में माफिया को सत्ता संरक्षण के कारण लोग माफिया के खिलाफ गवाही नहीं देते थे। अतीक को सजा बेहतर कानून व्यवस्था का नतीजा है।