नैमिषारण्य/सीतापुर। रामनवमी के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही सपरिवार नैमिषरण्य पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हनुमान गढ़ी में माथा टेका। महंत पवन दास महाराज के सानिध्य में यहां दर्शन-पूजन किया। इसके बाद चक्रतीर्थ पर पुजारी सचिन पांडेय ने वेद मंत्रों के साथ पूजन कराया। विधायक रामकृष्ण भार्गव, एसडीएम अनिल रस्तोगी ने मंत्री को तीर्थ का स्मृति चिन्ह दिया।
मां ललिता देवी मंदिर में पुजारी अटल शास्त्री ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजन कराया। दर्शन-पूजन के बाद बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने नैमिषारण्य तीर्थ को देश का काफी प्राचीन तीर्थ बताया। कहा, इस तीर्थ की महत्ता देखते हुए मुख्यमंत्री ने नैमिष विकास परिषद का गठन किया है। इससे तीर्थ का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर नैमिषारण्य आने से आत्मिक शांति का अनुभव हो रहा है। इस अवसर पर सीओ सुशील यादव, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश तिवारी, सभासद कमलाकांत, विपिन मिश्रा व सतीश शास्त्री समेत तमाम लोग मौजूद रहे।