मुख्य परियोजना प्रबंधक, गति शक्ति राघवेंद्र कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर एयर कनकोर्स के साथ मल्टी लेवल पार्किंग, फूड प्लाजा, शापिंग माल, होटल, अस्पताल, आने एवं जाने वाले यात्रियों के आवागमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी।
ट्रेन और बस से सफर करके रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर आने वालों को पहली नजर में स्मार्ट सिटी की झलक दिखने लगेगी। स्टेशन भवन पर जहां गोरखनाथ मंदिर का अक्स दिखेगा तो वहीं परिसर में मॉल व शापिंग कॉम्प्लेक्स के साथ रेस्टोरेंट बनेगा।
स्टेशन के बाहर सड़क से ठेले-खोमचे हटाए जाएंगे। सड़क 30 मीटर चौड़ी दिखेगी, कहीं भी अतिक्रमण नहीं रहेगा। सड़क पर टैक्सी गाड़ियां नहीं खड़ी रहेंगी, यात्रियों से किराया भी ज्यादा कोई नहीं लेने पाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बृहस्पतिवार को एनेक्सी भवन में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना और बस अड्डे तक आवागमन की सुविधा के लिए बनाए गए मॉडल को प्रस्तुत किया।
बताया कि निर्माण संबंधित कार्यों में 612 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने रेलवे की योजना को सराहा और कहा कि गोरखपुर जंक्शन गोरखपुर की पहचान बने, इस दिशा में कार्य करना होगा। प्रधानमंत्री की यही मंशा है कि हमारे भवन हमारे पहचान बनें।