उमेश पाल हत्याकांड मामले में अशरफ को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। इसी सिलसिले में प्रयागराज पुलिस की टीम उसका बी वारंट लेकर बरेली आई थी, जो अब वापस चली गई है।
उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी अशरफ की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशरफ को लेने बरेली आई प्रयागराज पुलिस की टीम शनिवार दोपहर को वापस चली गई है। इधर, वकील के साथ बरेली पहुंचीं अशरफ की पत्नी और बहन ने उसकी जान को खतरा बताया है। उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड में सीबीआई जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही है।
उमेश पाल हत्याकांड मामले में अशरफ को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। इस सिलसिले में अशरफ को प्रयागराज ले जाकर उससे पूछताछ की तैयारी थी। प्रयागराज पुलिस की एक टीम शुक्रवार को बरेली आ गई थी, जो लौट गई है। प्रयागराज पुलिस के पीछे-पीछे अशरफ के वकील विजय मिश्रा, बहन आयशा और पत्नी जैनब भी बरेली आई थीं। अब ये लोग भी जेल परिसर में नहीं हैं, दो जूनियर वकील जरूर यहां हैं।