बंगाल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजूमदार रविवार को हावड़ा के हिंसाग्रस्त क्षेत्र शिवपुर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनको रास्ते में रोक लिया। इस दौरान सुकांत की पुलिस के साथ तीखी नोक-झोंक भी हुई। पुलिस ने सुकांत को बताया कि क्योंकि धारा 144 लागू है, इसलिए उनको जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। इस पर उन्होंने पुलिस से पूछा तो फिर मंत्री अरुप राय को जाने की अनुमति क्यों दी गई। हावड़ा में उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की।

जानकारी के मुताबिक, सुकांत मजूमदार रविवार को हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए हावड़ा के लिए रवाना हुए। लेकिन उनको पुलिस ने द्वितीय हुगली ब्रिज के पास रोक लिया। पुलिस ने उनको बताया कि क्योंकि धारा 144 लागू है, इसलिए वे वहां नहीं जा सकते। इस पर काफी देर तक उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हुई। उन्होंने पुलिस से पूछा, मंत्री अरुप विश्वास को जाने की इजाजत कैसे दी गई। क्या अरूप राय के पास अतिरिक्त संवैधानिक अधिकार हैं? मेरे जाने से खतरा है तो मंत्री के जाने से कैसे नहीं हुआ।