कार का शीशा छूने पर युवकों ने छात्र को जमकर पीटा, वीडियो वायरल
– दो आरोपी छात्र गिरफ्तार, 23 सेकेंड के वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। कार का शीशा छूने पर पैदल जा रहे युवक ने साथियों संग मिलकर कार सवार युवक की पिटाई कर दी। मारपीट का 23 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने एमिटी विश्वविद्यालय के दो छात्रों पलवल निवासी कुणाल कुमार और भरतपुर निवासी समृद्ध को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य छात्रों की तलाश जारी है।
रविवार को सोशल मीडिया पर 23 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें एक युवक को छह से आठ युवक लात और घूसे से बीच सड़क पर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक सुरक्षाकर्मी और एक युवती बीच बचाव करते दिख रहे हैं। घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जमा है। जांच में पता चला कि मारपीट सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के पास हुई है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों एमिटी विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र हैं। पुलिस जांच में पता चला कि शुक्रवार शाम को दिल्ली के जैतपुर निवासी देव कुमार अपनी कार से जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार का साइड मिरर सड़क के किनारे जा रहे एक युवक को छू गया। देव ने युवक ने माफी भी मांगी। आरोप है कि इसके बावजूद पैदल जा रहे युवक गाली गलौज करने लगा और अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। छह से आठ युवकों ने इसके बाद देव को पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित युवक भी एक निजी विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस के मुताबिक छात्र ने घटना के दिन ही विश्वविद्यालय प्रबंधन से मामले की शिकायत की थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस मामले में दो छात्रों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है और मारपीट में शामिल अन्य छात्रों की तलाश की जा रही है।