बीते दिनों जब आईपी कॉलेज के फेस्ट में हंगामा हुआ था तब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया था, ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी के IP कॉलेज के फेस्ट में कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई है। पहले भी कॉलेज फेस्ट में छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे लफ़ंगों को जेल में डालना चाहिए। मैं दिल्ली पुलिस को कड़ी कार्यवाही के लिए नोटिस इशू कर रही हूं।’
दिल्ली महिला आयोग ने कॉलेज फेस्ट के दौरान लड़कियों के साथ बार-बार होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच शुरू कर दी है।
इसके साथ ही आयोग ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों को आयोग के सामने उन दिशानिर्देशों और प्रणालियों के विवरण के साथ पेश होने के लिए समन भेजा, जो उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए बनाए हैं कि ऐसे मामले भविष्य में कभी नहीं होंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय के आईपी कॉलेज में बीते मंगलवार को फेस्ट के दौरान एंट्री करने को लेकर खूब बवाल हुआ। छात्रों की भीड़ अचाक कॉलेज के गेट पर इकट्ठा हो गई और अंदर घुसने का प्रयास करने लगी। धक्की-मुक्की में कई छात्र एक-दूसरे के नीचे दबकर चोटिल हो गए। बात बढ़ी तो कॉलेज प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती बरतकर भीड़ को नियंत्रित किया। घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। छात्राओं ने आरोप लगाए के कुछ छात्र कॉलेज की दीवार फांदकर भी अंदर दाखिल हुए। घर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए सरकारी आदेश के उल्लंघन और लापरवाही बरतने की वजह से चोट लगने का मामला दर्ज कर लिया है।