एक जनवरी 2023 को 18 साल आयु पूरी करने वाले 4,33,088 मतदाताओं को पहली बार मतदाता सूची में जगह मिली है। ये सभी पहली बार अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
प्रदेश के नगरीय निकायों में इस बार नए जुड़े 96,36,280 मतदाता शहरों की सरकार चुनने में अहम भूमिका अदा करेंगे। इन वोटरों पर सभी राजनीतिक दलों की निगाह है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय के मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी। एक अप्रैल 2023 तक चलाए गए मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सभी जिलों की स्थिति साफ हो गई हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में प्रदेश के शहरी निकायों में मतदाताओं की संख्या 3,35,95,529 थी। इस वर्ष मतदाताओं की संख्या बढ़कर 4,32,31,827 हो गई है। इनमें पुरुष मतदाता 2,29,83,728 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 2,02,48,099 है। सबसे ज्यादा मतदाता लखनऊ जिले में हैं। यहां अब कुल 31,15,891 मतदाता हैं। नगरीय निकाय चुनाव घमासान की तैयारी हो चुकी है। कुल 760 नगर निकायों पर चुनाव होने जा रहा है।
गांव से शहरों में शामिल हुए 21 लाख मतदाता बदल देंगे किसी का भी परिणाम
इस बार नगरीय क्षेत्रों का विस्तार हुआ है। इस बार 109 नए निकाय बनें है तो वहीं 85 निकायों का विस्तारीकरण हुआ है। ऐसे में 21,23,268 मतदाता ऐसे हैं जो इस बार ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्रों में आए हैं। ये मतदाता पहली बार शहरों में वोट डालेंगे। ऐसे में पुराने सभी दल इन्हें साधने के लिए उनके पुराने प्रधानों और गांवों में लगातार संपर्क कर रहे हैं। ग्रामीण राजनीति से इतर जाकर इन्हें शहरी राजनीति के बारे में समझाया जा रहा है।
इस बार नगरीय क्षेत्रों का विस्तार हुआ है। इस बार 109 नए निकाय बनें है तो वहीं 85 निकायों का विस्तारीकरण हुआ है। ऐसे में 21,23,268 मतदाता ऐसे हैं जो इस बार ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्रों में आए हैं। ये मतदाता पहली बार शहरों में वोट डालेंगे। ऐसे में पुराने सभी दल इन्हें साधने के लिए उनके पुराने प्रधानों और गांवों में लगातार संपर्क कर रहे हैं। ग्रामीण राजनीति से इतर जाकर इन्हें शहरी राजनीति के बारे में समझाया जा रहा है।
चार लाख से ज्यादा युवा किसी से कम नहीं
एक जनवरी 2023 को 18 साल आयु पूरी करने वाले 4,33,088 मतदाताओं को पहली बार मतदाता सूची में जगह मिली है। ये सभी पहली बार अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। चूंकि सभी दलों का युवा शक्ति पर जोर है तो युवाओं को लेकर सारे दल प्रयास कर रहे हैं। खास तौर से युवाओं को जिम्मेदारी देकर इस वर्ग को अपने साथ खड़े करना सभी दलों के लिए बड़ी चुनौती होगी।
एक जनवरी 2023 को 18 साल आयु पूरी करने वाले 4,33,088 मतदाताओं को पहली बार मतदाता सूची में जगह मिली है। ये सभी पहली बार अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। चूंकि सभी दलों का युवा शक्ति पर जोर है तो युवाओं को लेकर सारे दल प्रयास कर रहे हैं। खास तौर से युवाओं को जिम्मेदारी देकर इस वर्ग को अपने साथ खड़े करना सभी दलों के लिए बड़ी चुनौती होगी।
सबसे ज्यादा मतदाता वाले 10 जिले
जिला वोटर
लखनऊ 3115891
गजियाबाद 2580225
कानपुर नगर 2287490
प्रयागराज 1722647
आगरा 1668734
वाराणसी 1618204
मेरठ 1609831
गोरखपुर 1366836
बरेली 1332176
अलीगढ़ 1177317
जिला वोटर
लखनऊ 3115891
गजियाबाद 2580225
कानपुर नगर 2287490
प्रयागराज 1722647
आगरा 1668734
वाराणसी 1618204
मेरठ 1609831
गोरखपुर 1366836
बरेली 1332176
अलीगढ़ 1177317