जगदीश गांधी के पास न तो घर, न ही कोई प्रॉपर्टी

    लखनऊ। सिटी माॅन्टेसरी स्कूल के संस्थापक प्रबंधक जगदीश गांधी ने मंगलवार को अपनी संपत्ति की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार, उनके पास सिर्फ 14 लाख 48 हजार 405 रुपये की संपत्ति है।

    सीएमएस गोमतीनगर कैंपंस में आयोजित प्रेसवार्ता में डाॅ. जगदीश गांधी ने यह भी घोषित किया कि उनके व उनकी पत्नी भारती गांधी के पास अचल सम्पत्ति के नाम पर कोई जमीन, प्राॅपर्टी वगैरह कुछ भी नहीं है। वे स्वयं पिछले 64 साल से किराये के मकान में रह रहे हैं। किसी भी बैंक में उनका कोई करंट अकाउंट और लॉकर आदि नहीं है और न ही किसी प्रकार की विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी या आभूषण हैं। दोनों के पास वृद्धावस्था हेतु कोई फिक्स्ड डिपाजिट भी नहीं है। उनके 21 विद्यालयों की संपत्ति के बारे में सवाल पूछा गया तो कहा कि अगली बार वे विद्यालय की संपत्ति की घोषणा भी करेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here