फौजी समेत पांच की मौत से गांवों में छाया मातम, एक साथ जलीं तीन चिताएं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    मेरठ जनपद में किठौर के गांव छुछाई में मातम पसरा हुआ है। जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। बताया गया कि एक महिला समेत गांव के तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई। उधर, दूसरे हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

    वहीं, जिसने भी घटनाओं के बारे में सुना पीड़ितों के घरों की और दौड़ पड़ा। इस दौरान पीड़ित परिवारों के यहां लोगों की भीड़ लगी रही।

    बताया जा रहा है कि सोहनवीर बच्चों व मां राजेश देवी के साथ कार में सवार होकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। उनके साथ पड़ोसी अंकित भी था, जो कार चला रहा था। खतौली बाईपास पर अचानक कार का संतुलन बिगड़ा, जिससे यह हादसा हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किस कार्य से जा रहे थे। गांव छुछाई के लोगों को जब हादसे में गांव के तीन लोगों के मारे जाने की सूचना मिली तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि सोहनवीर फौज में था।

    करीब 10 दिन पूर्व ही सेना से छुट्टी लेकर गांव में आया था। हादसे के बाद सोहनवीर के बड़े भाई विदेश का रो-रोकर बुरा हाल है।

    दो मौतों से किठौर में शोक, परिवारों में कोहराम
    लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर की टक्कर लगने से हुई किठौर के मंसबपुरा निवासी डीसीएम चालक मोहम्मद शाहिद और परिचालक अंजार की मौत के बाद कस्बा में शोक की लहर दौड़ गई।

    मृतकों के शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। वहीं, एक ही मोहल्ले में एक साथ दो लोगों की मौत होने से दोनों के परिवारों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ था।

    परिजनों ने बताया कि शाहिद की खुद की गाड़ी थी। शाहिद ने मेरठ के मोदीपुरम से एक फैक्टरी से माल गाड़ी में लादा था। जिसे लेकर शनिवार रात करीब आठ बजे किठौर से लखनऊ के लिए चला था। रास्ते में हादसा होने से दोनों की जान चली गई। ग्रामीणों के अनुसार, शाहिद और अंजार चार-चार भाई हैं। शाहिद भाइयों में सबसे बड़ा है, जबकि अंजार दूसरे नंबर का था। शाहिद के सात बच्चे हैं, जबकि अंजार के एक बेटा है। उधर, फौजी के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here