एसीपी कोतवाली सुजीत कुमार राय ने बताया कि कार से युवती का अपहरण करने की कोशिश करने वाला सक्षम राजनगर का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी लोहिया नगर निवासी तेजस शर्मा उसका दोस्त है।
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में डीपीएस चौराहे के पास दो युवकों ने युवती के अपहरण का प्रयास किया। घटना के समय युवती स्कूटी से ऑफिस जा रही थी। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी एलएलबी का छात्र है। युवती और छात्र के बीच दोस्ती थी। उससे बातचीत बंद करने पर युवक ने युवती के अपहरण की कोशिश की। चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।